51+ माइक्रोसॉफ्ट वर्ड शॉर्टकट कीज़ हिंदी में MS Word Shortcut Keys in Hindi [secrets]

 

MS word shortcut keys in Hindi:- अगर आप भी ऍम एस वर्ड इस्तेमाल करते हैं तो आप भी ऍम एस वर्ड के शॉर्टकट (MS word shortcut keys in Hindi) की जाने के लिए इच्छुक होंगे यहाँ मैं आपको ऍम एस वर्ड के सारे जरुरी शॉर्टकट्स को आपके साथ शेयर करूँगा जो आपके काम को बहुत आसान बना देगा। 

List of MS Word Shortcut Keys in Hindi

एम एस वर्ड GUI पर आधारित एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है, अर्थात् इसकी किसी भी कमाई का उपयोग करने के लिए हमें उससे सम्बन्धित विकल्प पर क्लिक करना पड़ता हैं।

कुछ बिशेष परिस्थितियों में यह कार्य काफी लम्बा हो सकता है। उदाहरण के लिए, यदि हम एम एस वर्ड से रूलर को सक्रिय या निष्क्रिय करना चाहते हैं, तो हमें व्यू टैब के शो/ हाइड (Show/Hide) टूल पर जाकर रूलर पर क्लिक करेंगे।

Click here – ऍम एस एक्सेल की पूरी जानकारी हिंदी में MS Excel in Hindi [2021]

ऐसे कार्यों में सामान्यत: शॉर्टकट कुंजियाँ हमें काफी सहजता प्रदान करती हैं। अर्थात् यही कार्य हम कीबोर्ड से alt+w+r दबाकर कर सकते हैं। एम एस वर्ड में उपयोग होने वाली कुछ सामान्य शॉर्टकट कुंजियाँ निम्नलिखित हैं:

Ctrl + A पेज के सारे कंटेंट को सलेक्ट करें।
Ctrl + B बोल्ड करें।
Ctrl + C सलेक्टेड टेक्स्ट को कॉपी करें।
Ctrl + X सलेक्टेड टेक्स्ट को कट करें।
Ctrl + N नया या ब्लेंक डॉक्यूमेंट को खोलें।
Ctrl + O विकल्प को खोलें।
Ctrl + P प्रिंट विंडो को खोलें।
Ctrl + F फंड बॉक्स को खोलें। 
Ctrl + I सलेक्टेड टेक्स्ट को इटैलिक करें।
 Ctrl + K लिंक इन्सर्ट करें।
Ctrl + U सलेक्टेड सेक्शन को अंडरलाइन करें।
Ctrl + V पेस्ट करें।
Ctrl + Y लास्ट एक्शन को रेडू करें।
Ctrl + Z लास्ट एक्शन को उंडू करें।
Ctrl + G फाइंड का ऑप्शन।
Ctrl + H फाइंड और रेप्लस का ऑप्शन।
Ctrl + J पैराग्राफ के एलाइनमेंट को जस्टिफाई करें।
Ctrl + L अलाइन करें सलेक्टेड टेक्स्ट को या बाएं की ओर लाइन करें।
Ctrl + Q सलेक्टेड पेराग्राफ को बाएं  अलाइन करें।
Ctrl + E अलाइन करें सलेक्टेड टेक्स्ट को या बिछे में लाइन करें।
Ctrl + R अलाइन करें सलेक्टेड टेक्स्ट को या दाहिने की ओर  लाइन करें।
Ctrl + M पैराग्राफ को इंडेंट करें।
Ctrl + T हैंगिंग इंडेंट।
Ctrl + D फॉण्ट का विकल्प।
Ctrl + Shift + F फॉण्ट को बदलें।
Ctrl + Shift + > +1 सलेक्टेड फॉण्ट फॉर बढ़ाए।
Ctrl + ] +1 सलेक्टेड फॉण्ट फॉर बढ़ाए
Ctrl + [ -1 सलेक्टेड फॉण्ट फॉर घटाएं  
Ctrl + Shift + * विउ या हाईड करें नॉन प्रिंटिंग चरक्टेर्स को। 
Ctrl + (Left arrow) एक शब्द को बाईं ओर ले जाएं।
Ctrl + (Right arrow) एक शब्द को दाईं ओर ले जाएं।
Ctrl + (Up arrow) लाइन या पैराग्राफ की शुरुआत में जाएं।
Ctrl + (Down arrow) पैराग्राफ के अंत में जाएं।
Ctrl + Del कर्सर के दाईं ओर शब्द हटाएं।
Ctrl + Backspace कर्सर के बाईं ओर शब्द हटाएं।
Ctrl + End दस्तावेज़ के अंत में कर्सर ले जाएँ।
Ctrl + Home दस्तावेज़ की शुरुआत में कर्सर ले जाएँ।
Ctrl + Space डिफ़ॉल्ट फ़ॉन्ट पर हाइलाइट किए गए टेक्स्ट को रीसेट करें।
Ctrl + 1 सिंगलस्पेस लाइनें।
Ctrl + 2 डबलस्पेस लाइनें।
Ctrl + 5 1.5-लाइन रिक्ति।
Ctrl + Alt + 1 टेक्स्ट को हेडिंग 1 में बदलें
Ctrl + Alt + 2 टेक्स्ट को हेडिंग 2 में बदलें
Ctrl + Alt + 3 पाठ को शीर्षक 3 में बदलें।
F1 मदद खोलें।
Shift + F3 सलेक्टेड टेक्स्ट का केस बदलें।
Shift + Insert पेस्ट 
F4 अंतिम क्रिया दोहराएं (Word 2000+)
F7 चयनित पाठ और / या दस्तावेज़ की जाँच करें।
Shift + F7 थिसॉरस को सक्रिय करें।
F12 सेव एज
Ctrl + S सेव
Shift + F12 सेव
Alt + Shift + D वर्तमान तिथि डालें।
Alt + Shift + T वर्तमान समय डालें।
Ctrl + W दस्तावेज़ बंद करें।

एम एस वर्ड में शॉर्टकट कुंजियों (MS word shortcut keys in Hindi) को उपयोग करने के लिए जो सबसे बड़ी सुविधा प्रदान की गयी है, वह यह है कि इसमें हमें इन कमांडो को याद करने की आवश्यकता नहीं है।

अर्थात् एम एस वर्ड में कार्य करते समय यदि हमें किसी टूल का उपयोग करना है, तो हमें सिर्फ Alt कुंजी ही दबाना होगा। इसके बाद आगे निर्धारित कुंजी हमें हमारे कम्प्यूटर स्क्रीन पर दिखायी देने लगेगी।

उदाहरण के लिए, यदि हमें प्रिन्ट लेआउट का उपयोग करना है जो कि व्यू टैब में है, तो Alt कुंजी दबाते ही हमें व्यू टैग पर W दिखायी देगा।

अब जैसे ही हम W दबायेंगे, हमें प्रिन्ट लेआउट पर P दिखायी देगा और P दबाते ही हमें प्रिन्ट लेआउट व्यू प्राप्त हो जायेगा। यह प्रक्रिया तब कुछ लंबी हो सकती है जबकि हम इससे पूर्णत: अनभिज्ञ हो।

मैं आसा करता हूँ की आपको बहुत सारी जानकारी मिली होगी मस वर्ड (MS word shortcut keys in Hindi) के शॉर्टकट बारे में और अब आप प्रैक्टिकल कर के भी देख सकते हैं ताकि आपको और भी अच्छे से समझ आजाएगा अगर आप और भी जानना चाहते हैं डिटेल में तो यहाँ क्लिक करें।

Click here – कम्प्यूटर क्या है? पूरी जानकारी हिंदी में What is Computer in Hindi

To Know Some Great Stuff Do Visit fyndblog

To Know Some Great Stuff Do Visit fixznow

To Know Some Great Stuff Do Visit turnoffme