मस एस एक्सेल शॉर्टकट कीज़ List of MS Excel Shortcut Keys in Hindi

 

MS Excel Shortcut Keys in Hindi:- अगर आप भी जानना चाहते हैं की एम एस एक्सेल (List of MS Excel Shortcut Keys in Hindi) के बारे में वो भी हिंदी में तो आप बिलकुल सही वेबसाइट पे आए हैं यहाँ आपको मैं पूरी लिस्टमिलेगी की एम एस एक्सेल शॉर्टकट कीज़ की (MS Excel Shortcut Keys in Hindi) और आप इसे कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं वो भी संछेप में।

Click here – इंटरनेट किसे कहते हैं | What is Internet in Hindi [2021]

MS Excel Shortcut Keys in Hindi 

List of MS Excel Shortcut Keys in Hindi

शॉर्टकट्स का अर्थ है किसी कार्य को जल्दी करना और यहाँ पर भी ये शॉर्टकट्स यही कार्य करते हैं। कीबोर्ड शॉर्टकट्स तब खासे उपयोगी सिद्ध हो सकते हैं जब आपको अपना कार्य जल्द पूरा करना हो क्योंकि बारबार माउस द्वारा कमांड्स का प्रयोग करने में काफी समय बीत जाता है जबकि इन कीबोर्ड शॉर्टकट्स से उन कमांइस को तुरंत एक्सेस किया जा सकता हैं। एम एस एक्सेल में प्रयोग होने बाले कीबोर्ड शॉर्टकट कुंजियों में से कुछ निम्न हैं:

F2 सलेक्टेड सेल को एडिट करें।
F5 स्पेसिफिक सेल पे जाएं।
F7 सलेक्टेड टेक्स्ट या डॉक्युमनेट का स्पेलिंग चेक करें।
F11 चार्ट क्रिएट करें।
Ctrl + Shift + ; अभी का समय डालें।
Ctrl + ; अभी का डेट डालें।
Alt + Shift + F1 नया वर्कशीट इन्सर्ट करें।
Shift + F3 एक्सेल का फार्मूला विंडो खोलें।
Shift + F5 सर्च बॉक्स लाएं।
Ctrl + A वर्कशीट का सारा कंटेंट को सेलेक्ट करें।
Ctrl + B हाइलाइटेड सलेक्शन को बोल्ड करें।
Ctrl + I हाइलाइटेड सलेक्शन को इटैलिक करें।
Ctrl + C सलेक्टेड टेक्स्ट को कॉपी करें। 
Ctrl + V पेस्ट करें।
Ctrl + D फील करें। 
Ctrl + K लिंक इन्सर्ट करें।
Ctrl + F फाइंड और रिप्लेस ऑप्शन खोलें।
Ctrl + G गो टू ऑप्शन खोलें।
Ctrl + H फाइंड और रिप्लेस ऑप्शन खोलें।
Ctrl + U हाइलाइटेड सलेक्शन को अंडरलाइन करें।
Ctrl + Y सलेक्टेड टेक्स्ट को अंडरलाइन करें।
Ctrl + 5 हाइलाइटेड सलेक्शन को स्ट्राइकथ्रू करें।
Ctrl + O ओप्तिओंस खोलें। 
Ctrl + N नई डॉक्युमनेट खोलें।
Ctrl + P प्रिंट डायलॉग बॉक्स खोलें। 
Ctrl + S सेव करें। 
Ctrl + Z लास्ट एक्शन को उण्डू करें।
Ctrl + F9 कर्रेंट विंडो को मिनीमाइज करें।
Ctrl + F10 कर्रेंटली सलेक्टेड विंडो को मक्सिमिज़े करें।
Ctrl + F6 खुले हुए वर्कस्बूक या विंडो को स्विच करें। 
Ctrl + Page up & Page Down उसी दस्तावेज़ में एक्सेल वर्कशीट के बीच ले जाएँ।
Ctrl + Tab दो या दो से ज्यादा खुले हुए एक्सेल फाइल के बिच्च में मूव करें। 
Alt + = ऊपर के सारे सेल को जोड़ेने के लिए फार्मूला बनायें।
Ctrl + ऊपर के सेल के वैल्यू को इन्सर्ट करें अभी के सेल में।
Ctrl + Shift + ! कॉमा फॉर्मेट में फॉर्मेट नंबर।
Ctrl + Shift + $ करेंसी फॉर्मेट में फॉर्मेट नंबर।
Ctrl + Shift + # डेट फॉर्मेट में फॉर्मेट नंबर।
Ctrl + Shift + % परसेंटेज फॉर्मेट में फॉर्मेट नंबर।
Ctrl + Shift + ^ साइंटिफिक फॉर्मेट में फॉर्मेट नंबर।
Ctrl + Shift + @ टाइम फॉर्मेट में फॉर्मेट नंबर। 
Ctrl + (Right arrow) नेक्स्ट सेक्शन से टेक्स्ट की ओर मूव करें। 
Ctrl + Space पुरे कॉलम को सलेक्ट करें।
Shift + Space पुरे रौ को सलेक्ट करें।
Ctrl + W डॉक्युमनेट को बंद करें।

Click here – एम एस पॉवरपॉइंट क्या हैं – What is MS PowerPoint in Hindi [2021]

https://www.youtube.com/watch?v=_-3piZGMDek

Practical Video of MS Excel shortcut Keys in Hindi 

मैं आसा करता हूँ की आपको बहुत सारी जानकारी मिली होगी मस एस एक्सेल शॉर्टकट कीज़ (List of MS Excel Shortcut Keys in Hindi) के बारे में और अब आप प्रैक्टिकल कर के भी देख सकते हैं ताकि आपको और भी अच्छे से समझ आजाएगा अगर आप और भी जानना चाहते हैं डिटेल में तो यहाँ क्लिक करें।