Best 11+ Unique Heart Touching Poem in Hindi 2021

 

If you searching for the best Heart Touching Poem in Hindi then you are in the right place. Here I’m sharing with you a unique Heart Touching Poem in Hindi which is really amazing and interesting I’m sure you will like it and appreciate it. These emotional poems also encourage you in your life.

  1. माँ Heart Touching Poem in Hindi

माता मेरी , माता मेरी , हो तुम सबसे प्यारी, इस दुनिया में लगती हो तुम मुझे सबसे न्यारी |

ऐसी माता पिता की जग में नहीं मिल पाए, मुझे देख माँ, तुम्हारी आंखों में प्यार भर आये |

माँ के हाथ का खाना मुझे बहुत अच्छा लगता है, पिता का प्यार माँ के सामने कच्चाकच्चा लगता है |

माँ इस प्यार को तुम बरक़रार कर रख देना, लेकिन जब मैं बदमाश बनूँ, मुझे फटकार कर रख देना |

Click here – Best 17+ Unique Poem on Moon in Hindi हिंदी में 2021

  1. रक्षाबंधन Heart Touching Poem in Hindi

आओ बहना राखी बंधो , भाई तैयार है, बाद में कुछ भी मांग लेना , पहले मेरा प्यार है |

कच्चे धागे कि सौगंध तेरे भाई को है, तुझ में वो प्यार कि सुगंध आई जो है |

कभी तू मुझसे दूर होगी , कभी मैं ही दूर होऊंगा, तू मुझे राखी भेजेगी, मैं तुझे प्यार भेजेगी |

इस प्यार कि गंगा को हमें आगे ही बहाना है, हम दोनों के इस रिश्ते को हमें बखूबी निभाना है |

  1. धोखा Heart Touching Poem in Hindi

किसी कि छाँव में भी धूप के छेर होते हैं सहारे कि चारपाई भी चुभ जाया करती है

प्यार के दिए से भी धुआं निकला करता है आज कि दुनिया कि हर चीज़ में धोखा है

रंगीन रागों में भी खराश हुआ करती है कलाकार कि कला में भी दाग हुआ करती है

मित्रता में भी एक स्वार्थ हुआ करता है आज कि दुनिया कि हर चीज़ में धोखा है

किन्हीं भी दो शिक्षाओं में मतभेद हुआ करता है भगवान की नीति में भी गलती हो जाया करती है

पर किसी के सच में कोई दोष क्या निकाल दे इसके सिवाय दुनिया कि हर चीज़ में धोखा है

  1. जाने कैसे Heart Touching Poem in Hindi

सोचता हूँ मैं कभीकभी करोड़ों हृदयों को कुचलने वालों,

उनके घर उजाड़ कर तुम समझते होगे आखिर गरीब है

लहू का घूँट पी लेगा जीवन कि डोर को भी सी लेगा

इंसान ही तो है जी लेगा पर मुझे अचम्भा है घोर अचम्भा

इनकी इतनी चीखें सुनकर भी जाने तुम कैसे जी लेते हो ??

  1. सब भूले Heart Touching Poem in Hindi

मत हँसो इतना कि आँसू निकल आयेंगे तुम्हारी देश भक्ति से क्या ये नेता बदल जायेंगे ?

जो प्यार दिया तुमने देश को, क्या वही देश ने दिया ? नहीं अपनाया तुम्हें, फिर क्यों ये तुमने किया ?

अगर होता तुम में कोई, नेतामंत्री का बेटा दामाद नहीं सहना पड़ता तुम्हें,

वो दर्द जो अब तक पिया वहां नहीं वो नेता जो, तुम्हारे देश को बचायेंगे मत हँसो इतना कि आँसू निकल आयेंगे

शरीरों में थिरकन थी, पड़े वो ढीले हाथ थे देश के लिए उठे ये हाथ, जो नहीं तुम्हारे साथ थे तुम शेर के, मेमने नहीं,

पर देश को तुमसे आज क्या ? काम पूरा हो गया, फिर देश को तुम्हारी लाज क्या ?

क्या आगे भी देशभक्त, ऐसा ही सिला पाएंगे ? अगर पता हो कि यही होगा, तो देश रक्षा से कतरायेंगेवसुधैवकुटुम्बकम्कहाँ?

खुद में ही सिमट जायेंगे. मत हँसो इतना कि आँसू निकल आयेंगे

  1. तुम समीर बन जाओ Heart Touching Poem in Hindi

मैं बाहर हूँ या तुम बाहर हो, पर मिली हमारी आँखें हैं एक ही दुःख सता रहा है,

हमारे बीच सलाखें हैं आओ अब मुझसे मिलने, तुम समीर बन जाओ

पता नहीं कब से मर रहा, तुम भी दुःख कि मारी हो एक ही दुःख सता रहा,

अब नयी तकदीर हमारी हो अब धीरज खो रहा है, तुम भी अधीर बन जाओ आओ अब मुझसे मिलने, तुम समीर बन जाओ

पत्थर मैं भी नहीं, पत्थर तुम भी नहीं पर नियति यही चाहती है, तो फिर यही सही चलो नदी बन कर मैं बहूँ,

तुम मेरा तीर बन जाओ आओ अब मुझसे मिलने, तुम समीर बन जाओ

हमारा मिलन हो सकेगा, आदत डालें दूर रहने कि मैंने तो आशा ही छोड़ दी,

तुम्हारे संग बहन कि कभी मिलने वाला, मैं तो राँझा बन गया जाओ अब तुम भी घर,

तुम भी हीर बन जाओ आओ अब मुझसे मिलने, तुम समीर बन जाओ

  1. मेहनत Heart Touching Poem in Hindi

तड़प रहा हूँ मैं, किसे कहूँ ? क्या कहूँ ? कुछ मन में मेरे उमड़ रहा है, पर वह क्या है?

कोई समझा दो !मैं थक गया हूँ इस दुनिया से, या जीना चाहता हूँ अभी ? मुझे खुद नहीं मालूम कोई बतला दो !

ज़िन्दगी है चार दिन की, या हजारों साल पड़े है, मेरे आगे बिताने को? मुझे मिलना है क्या आगे ? कोई मिलवा दो !

इस अँधेरे में मुझे जलती दीख रही मेरी कुछ मेहनत है, उसको बचा लो तुम, चाहे मुझे जला दो !!!

  1. फ़र्ज़ Heart Touching Poem in Hindi

आतंकी घटनाएं सह कर, भारत फलताफूलता है कलयुग है ये , सतयुग नहीं , क्षमादान नहीं चलता है फिर भारत क्यों गाँधी कि विचार धारा को ढो रहा ?

जब भारत पर आज भी इतना अत्याचार हो रहा . पर सैनिकों को होने दो शहीद , हमको क्या हर्ज़ है ? अरे डूब मरो नेताओं , ये तो तुम्हारा फ़र्ज़ है

बूंदबूंद कर घटता , अपने देश भक्तों का ये घड़ा गुटनिरपेक्षता हर बार अपनी जीत के आगे जा अड़ा पूर्ण शक्ति से लड़ना है अब जो युद्ध भावी है,

भूल जाना है अब कि भारत शांत स्वभावी है देश भक्त क्यों खाएं गोली ? उन पर क्या क़र्ज़ है ? अरे डूब मरो नेताओं, ये तो तुम्हारा फ़र्ज़ है

गंगा में बहने दो खून , होने दो रक्तप्रपात एक अंतिम शब्दघोष में कर दो आतंकवाद समाप्त, प्रेम सुधा तभी बरसेगी, लगातार संग सूत्रधार नहीं करना पड़ेगा हमें तब शांति का और इंतज़ार पर अपना मोह छोड़े,

किसे इतनी गर्ज़ है ? अरे डूब मरो नेताओं , ये तो तुम्हारा फ़र्ज़ है..

क्यों तरसें पिलपिल कर हम , क्यों पिस जायें मिट्टी से ? इतने बेदर्द भी मत बनो कि दिल दहले चिट्ठी से गर्त में चली जाएगी पहचान,

नहीं जाने पाएंगे उस पार वापस गए जीतने , हम हारे हुए को अबकी बार पर हमारी वो पिछली कुर्बानी, कहाँ कागज़ में दर्ज है ? अरे डूब मरो नेताओं, ये तो तुम्हारा फ़र्ज़ है

  1. बदले नहीं Heart Touching Poem in Hindi

सालों बाद फिर मिले दोस्त माना कि लोग बदल जाते हैं पर तुम्हारी आदत नहीं गयी जाम देने की,

आदत वो खेलने की हार जाने की और जीत का इनाम देने कि

दुःख को खुद पी जाने की और उन्हें खुश रखने के लिए खुशी का पैग़ाम देने की

आदत वो इठलाने की गुस्सा होने की और खुद ही सलाम देने की

पर मैंने बदल दी हैं आदतें किसी को कर, बदनाम देने की बातबात पर काम देने की और

एक ऐसा नाम देने की जो सिर्फ मुझे पसंद था

  1. कविता ! तुम अंतिम हो Heart Touching Poem in Hindi

कविता ! तुम अंतिम होसुमनकासुमनसे, ‘प्रेमकाप्रेमऔर मेरा तुम से,

सम्बन्ध कभी टूटेगा पर तुम अंतिम हो !!

तुम्हारे लिए ये कलम, आज तक चली बही और बहती रही

आगे भी बहेगी, पर अब तुम्हारे लिए नहीं इसीलिए तुम अंतिम हो

मुझे गुनहगार समझो ना तुम्हारे बारे में सोचने का, इसे इनकार समझो ना पर तुम्हें लिखने का भी,

इसे इज़हार समझो ना इसीलिए तुम अंतिम हो !!!

तुम्हारी कीमत मेरे सिवाय, की किसने , मानी किसने ? तुम्हारी इज्ज़त मैं करता हूँ,

पर नुमाइश से भी मैं ही डरता हूँ तुम भी अंदर रोती होगी

इसीलिए तुम अंतिम हो !! अब कभी मैं रोऊंगा, तू रोएगी

तुझ में दाग होगा, मुझ में आग होगी कागज़ होगा, कलम होगी फिर भी ,

दोनों एक दुसरे के साथ रहेंगे और मेरे दिल में रहोगी तुम सदा दफन इसीलिए तुम अंतिम हो !!!

  1. ये दिल Heart Touching Poem in Hindi

मेरे दिल से धुआं तो निकल जाता है पर ठीक से जल नहीं पाता ये दिल तमन्नाएं तो हजारों हैं

पर ठीक से मचल नहीं पता ये दिल

आंखों के आगे अश्क जाते हैं उन्हें कहाँ हम देख पाते हैं ?

किसी के कदम मुझ बहक जायें मगर से संभल नहीं पाता ये दिल

कब तक टुकड़ेटुकड़े होकर जलते रोते रहेंगे हम ?

मेरा ज़हन साथ दे देगा मगर पहल नहीं कर पाता ये दिल

ठीक से जल नहीं पाता ये दिल

  1. समझ बैठे Heart Touching Poem in Hindi

दूर दिखा था लाल रंग जो निशानी है खतरे की हमें लगा वो लाल फूल और हम प्यार समझ बैठे

हमें तोसाहिलभी डुबाने के काबिल था पर तुमने ही डूबा दिया तो तुम्हें मझ धार समझ बैठे.

तुम रोये तो हम रोये तुम हँसे तो हम हँसे पर तुम हारे और हम जीते तो खुद कि हार समझ बैठे

पहले तुमने मेरा दिल तोड़ा फिर तुमने अपना दिल तोड़ा दोनों टूटे दिल के पंछी हम तुम्हें यार समझ बैठे

तुम्हारे प्यार में हम हो गए इतने अंधे की तुम चुपचाप निकल गए और हम इकरार समझ बैठे

  1. वतन Heart Touching Poem in Hindi

दोस्त ! मौत मांग ले ! तू ज़िन्दगी मन कर दे एक दफा वतन कि खातिर आशिकी फना कर दे अल्लाह अब मर रहा हूँ, आसमान घना कर दे अँधेरे में इस मिट्टी को मेरा कफ़न बना कर दे

दोस्त चल, तू आज नया विश्वास ले के चल मातृमातृअमृतशक्ति का एहसास ले के चल के जीतने चले हैं और जीत कर आयेंगे पहन पोशाक, देश का इतिहास ले के चल

थक, हार, के आज दोस्त, गर तू हार गया तो मान, तेरे मान को आज शत्रु मार गया के रुका नहीं जो अंत तक, आज इस युद्ध में समझ वहीचेतकआज नाले के पार गया

कड़कती रहें आज, बिजलियाँ बहुत मगर कर गया तू सामना, आँधियों को अगर तो कई टुकड़े होंगे तेरे समक्ष तेरे शत्रु के कुछ मिलें मिलें, कुछ पड़े इधरउधर

तुझको कहता है काफिर, वो तेरा शत्रु है शातिर तेरी मौत कि खातिर, बहुत से जाल बिछाएगा होगी बाणों कि बरसात, और यमदूतों की बारात यही आलम हर दिन रात, पर विजय बनाये जा

डाल उसकी आँख में आज तू नज़र और उसकी धरती को रौंद कर गुज़र रुकना नहीं जब तलक मंजिल मिले यहीं नहीं लहरा तिरंगा, कराची तक फहर .

फिर सुन स्वतंत्रता की पुकार को तू कान से

जीत उनको लूट कर, तू जीत उनको दान से फिर दिखा के ताक़त का एहसास, अपने दुश्मन को उन्हीं कि उस धरती को, लौटा दे तू सम्मान से

पर उसके लिए तू हो तैयार, तू दिल आशना कर दे एक दफा वतन कि खातिर, आशिकी फना कर दे दोस्त मौत मांग ले , तू ज़िन्दगी मना कर दे !!!!

  1. क्या करेंगे Heart Touching Poem in Hindi

आज दुश्मन है अपना, दोस्त है कोई, तो किलों को जीत कर क्या करेंगे?

अब तो तनहाई में ही रौनक लगती है, महफिलों को जीत कर क्या करेंगे?

मेरी हिम्मत पर मुझे धब्बा नहीं लगवाना, बुजदिलों को जीत कर क्या करेंगे?

कभी नहीं मिली जो, नर्म पर , सख्त पर, देर से,

वक़्त पर और आज जो मिली हैं वो, उन मंजिलों को जीत कर क्या करेंगे?

हमें प्यार है , उन्हें नफरत है, मेरा मिलन था, उन्हें फुरक़त है

और अगर उन्हें पाकर मेरा ही दिल टूटेगा, तो उन दिलों को जीत कर क्या करेंगे?

  1. आज मैं Heart Touching Poem in Hindi

दिल कि भड़ास निकालने चला हूँ आज मैं बताऊंगा मेरी ज़िन्दगी के मोड़ का आग़ाज़ मैं

जाने कब से था मेरा सीना बंद, उसमें छिपा मेरा दिल कब से डर रहा मुझे रोज़ तो देखते हो तुम कबसे,

पर जाना नहीं कि मैं जीजी कर मर रहा आज मिलेगा मेरे दिल का वो राज़ मैं दिल कि भड़ास निकालने चला हूँ आज मैं

सब के दिल में है कोई कोई राज़ फिर भी सारी दुनिया रहती है चमकती रातों में अपनी शान में रखते हैं

साज़ वो घर में डरपोक मन को छिपा जाते हैं बातों में पर सजाऊंगा निडर सड़क पर साज़ मैं दिल कि भड़ास निकालने चला हूँ आज मैं

वो बड़े वीर हैं कि तीर हैं उनके तरकश में पर हमको हटा दें रस्ते से, वो दम नहीं उनमें कभी चोट थी उनको ,

तो रुक गए थे वो पर समझा दो, कम से कम हम नहीं उनमें दम नया है , हूँ जवानी का नया अंदाज़ मैं दिल कि भड़ास निकालने चला हूँ आज मैं

हम थे बाट में उनकी कबसे और कबसे थे वो भी टोह में हमारी हम ने भेजे थे सफ़ेद पंछी हज़ार पर उन्होंने भेजी युद्ध कि सवारी बहुत हुआ, अब भेजूंगा बाज़ मैं दिल कि भड़ास निकालने चला हूँ आज मैं

  1. मैं पागल नहीं हूँ Heart Touching Poem in Hindi

जी करता है तो हँस लेता हूँ जी करता है तो रो लेता हूँ पर ये तो सभी करते हैं

फिर मैं तो तुमसे ज्यादा गम ढो लेता हूँ यही कहता है कि मैं पागल नहीं हूँ

कितनी ही बार तुमने मुश्किलें पायी हैं तुम्हारी कोशिश तो और भी मुश्किलें लायी हैं मैंने बताना चाह तो तुम्हारी ठोकरें खायी हैं

फिर भी अंत में पाया कि मैं ही सही हूँ यही कहता है कि मैं पागल नहीं हूँ

तुम सब कभी तो रूठे होगे सच्चे भी होगे, झूठे भी होगे अपने घरों को छोड़ा होगा पड़ोसियों ने लुटे भी होगे पर मुझे देखो,

मैं तो वहीं हूँ यही कहता है कि मैं पागल नहीं हूँ. तुमने अपने अस्तित्व पर पूरा भरोसा किया है उत्तर ही दिया,

प्रश्न ही खड़ा किया है पर मैंने तो यहाँ तक पूछा है क्या मैं कही हूँ? यही कहता है कि मैं पागल नहीं हूँ

  1. ये नज़र Heart Touching Poem in Hindi

कभी तो पहचानेंगे हम तुम्हारी नजरों को कभी तो सुनेंगे तुम्हारे खुले हुए इन अधरों को इन उठतीझुकती आंखों में जाने क्या राज़ है

इस गुस्से में भी कितना प्यारा तुम्हारा अंदाज़ है आज तो तुम मेरे साथ हो, उतार दो इन गजरों को कभी तो पहचानेंगे, हम तुम्हारी नजरों को

जब वक़्त था तो मौका नहीं था और वक़्त गया तो देखने लगे हम देना चाहें कितनी खुशियाँ लेना चाहे कितने ही गम तुम क्या जानो,

जो सुनाते हैं वो कहते सिर्फ बेकदरों को कभी तो पहचानेंगे, हम तुम्हारी नजरों को

अपनेअपने गुरूर में हम लड़कट कर मर सकते हैं पर मिल जायें हम दोनों तो क्या नहीं कर सकते हैं?

पार कर सकते हैं हम तब हजारों गदरों को कभी तो पहचानेंगे, हम तुम्हारी नजरों को

तुम भीड़ में घिर गए हो साथी साथ तुम्हें अब चाहिए अकेले तो निकल नहीं सकते

हाथ तुम्हें अब चाहिए फिर छोड़ जायेंगे हम दर्द भरे इन नंबरों को कभी तो पहचानेंगे हम तुम्हारी नजरों को

  1. ठहरा हूँ Heart Touching Poem in Hindi

अब तो कुछ हलचल हो, बहुत दिनों से ठहरा हूँ. हर पत्ता उड़ा है, हर फूल खिला है,

पर नहीं अभी मैं लहरा हूँ. बहुत दिनों से ठहरा हूँ क्या जाता है? क्या आता है?

मुझे कुछ परवाह नहीं मेरा नसीब यहाँ नहीं है, वो मिलेगा वहीं कहीं एक मील का झंडा बन कर,

आज कहीं मैं फहरा हूँ बहुत दिनों से ठहरा हूँ

समझना , परवाह नहीं तो मैं हूँ कुछ भी नहीं समझता अपनी ही धुन में हूँ तो क्या?

मेरा दिल भी है मचलता सब कुछ देख सकता हूँ मैं और अभी हुआ नहीं मैं बुरा हूँ बहुत दिनों से ठहरा हूँ

एक जगह ऐसी ढूँढ ही लूँगा, जिसकी तमन्ना सबको है पर जाने से पहले हमकोतुमको,

लिखना एक पन्ना सबको है पन्ने पर होगा लिखा हुआ, मैं किसके सर का सेहरा हूँ..

सब कुछ है इस पन्ने में मेरा, कितना फीकागहरा हूँ मैं भी आना चाहता हूँ इस जहाँ में बहुत दिनों से ठहरा हूँ बहुत दिनों से ठहरा हूँ

Thank you for reading these Heart Touching Poem in Hindi I’m sure you would like it. In this article versus type Heart Touching Poem in Hindi, you can find and read it if you want you can share these poems with your friends and family I’m sure they will also like these poems, and they thank you for sharing these poems.

Click here – Top 10 Unique हिंदी में Kumar Vishwas Poem in Hindi

To Know Some Great Stuff Do Visit OwnerSites

To Know Some Great Stuff Do Visit PetsBee

To Know Some Great Stuff Do Visit PopularWeby