Best 29+ Unique Hindi Poem for Class 1 लोकप्रिय कविताएँ 2021

Hindi poem for class 1:- If you’re searching for a Hindi poem for class 1 then you’re at the right place here I’m sharing with you 29+ Hindi poem for class 1 which is really amazing and interesting. These poems in Hindi are specially for kids who are in primary classes like 1 to 5 I’m sure your kids will love it.

  1. विनती New Hindi Poem for Class 1

विनती करते हैं भगवान हम छोटे बच्चे नादान, हमको दो बुद्धि और ज्ञान करे सदा देश का नाम,

पढ़ लिख कर हम नाम करे कभी किसी का अपमान करे। सीखे अच्छी अच्छी बात दें हमेशा सच का साथ

  1. अच्छी बातें Amzing Hindi Poem for Class 1

जोड़ो अपने दोनों हाथ करो नमस्ते सबके साथ, मिल बांट कर खाओ भाई दोस्तों से करो लड़ाई,

माता पिता का कहना मानो पढ़ो किताब जग को जानो, घर का अच्छा भोजन खाओ हष्ट पुष्ट से तुम हो जाओ,

इन अच्छी बातों को करके याद रहो हमेशा खुश, आज़ाद।

  1. पंछी मैं बन जाऊं Latest Hindi Poem for Class 1

पंछी एक दिन मैं बन जाऊं दूर गगन में उड़ता जाऊं, रेल टिकट कोई किराया लड़का नानी के घर हो,

आऊं। वहां खाऊं मैं पीज़ा बर्गर करूं सैर फिर दिन भर जमकर,

शाम ढले तब घर को आऊं मां की गोद में जाकर सो जाऊं।

  1. ट्रेन Hindi Poem for Class 1 with Train

सरपट सरपट दौड़े जमकर छुक छुक करती आती ट्रेन, हर स्टेशन पर रुकती जाती दुनिया में घूमती ट्रेन,

कभी नहीं करती आराम बढ़ना हमें सिखाती ट्रेन, गांव शहर और मामा के घर झटपट हमें पहुंचाती ट्रेन।

Click here – Top 20 Love Poem in Hindi वो बारिश की बूंदे 2021

  1. पानी आया Hindi Poem for Class 1 with Rain

टपटप टपटप,पानी आया भालू उसमें खूब नहाया, झमझम झमझम पानी आया बंदर ढोल बगाता गाना,

तड़क तड़क फिर बिजली कड़की घर में छुप गई छोटी लड़की, आसमान से बरसा पानी नाओ चलाती उसमें रानी।

  1. फूल Hindi Poem for Class 1 with Flower

लाल, गुलाबी, हरे ,बैंगनी देखो कितने सारे फूल, सुंदरसुंदर प्यारे

प्यारे इठलाते लहराते फूल, देखो नीली तितली आई सबका मन बहलाते फूल,

अपनी खुशबू को फैलाकर घर आंगन महकाते फूल।

  1. मीठे फल Hindi Poem for Class 1 with Fruits 

लाल लाल और मीठा मीठा खाओ रोज सुबह तुम सेब, चीकू के तुम बीज निकलो खाओ फिर बैठकर एक,

मैंगो शेक बनाकर पीलो पीले और रसीले आम, और अनार से खून बढ़ाओ डॉक्टर का फिर कोई काम।

8.भिंडी की दावत Hindi Poem for Class 1 

आलू बोला, बैंगन राजा आज किधर को, जाते हो, बैंगन बोला ,

भिंडी के घर दावत खाने को, साथ चलो, हरी मिर्च थी खड़ी सुन रही बोली मैं संग धनिया के आती हूं,

साथ मटर और खीरे को भी बैठा गाड़ी में ले आती हूं।

  1. कल कल पानी Hindi Poem for Class 1 with Water

कल कल करता बहता पानी उसमें रहती मछली रानी,

जीवन हम को देता पानी बढ़ते जाओ कहता पानी, पानी से है पेड़ और पक्षी पानी बिन दुनिया होती,

पानी करना बर्बाद तभी रहे दुनिया आबाद।

  1. स्कूल Hindi Poem for Class 1 with School

सोमवार का दिन है आया फिर बच्चों ने बैग उठाया,रविवार की छुट्टी बीती कल खेल मे टीना जीती,

टीचर आई , हुई पढ़ाई सभी ने मिलकर गिनती सुनाओ,

और टीचर ने खोली किताब बोलीं पाठचार पढ़ेंगे आज,

फिर दोपहर की घंटी बज गई स्कूल खत्म अब छुट्टी हो गई।

  1. जंगल की सैर Hindi Poem for Class 1 of Forest

जंगल का राजा है शेर सैर पे निकला हो गई देर,

देख के उसको भाई बोला सूंड हिलाता हाथी डोला,

गुस्से में है शेर भाई जाने किसकी शामत आई,

शेर ने पकड़ एक चूहा खाया मिट गई भूख शेर मुस्कराया।

  1. कम्प्यूटर Hindi Poem for Class 1 of Computer

पापा लाए एक कम्प्यूटर रखा वो टेबल के ऊपर,

टीवी जैसा डिब्बा दिखता पर जादू है उसके अंदर,

बिजली से वो करता काम थकने का लेता नाम,

हर सवाल का उत्तर जाने घर बैठे दुनिया दिखला दे।

  1. मम्मी Hindi Poem for Class 1

मेरी मम्मी सबसे प्यारी पूरी करती ज़िद है सारी,

पूरी ,कचौड़ी और जलेबी खाने को देती है सब ही,

वो मेरा होमवर्क करवाती अच्छी बातें मुझे सिखाती,

मैं भी उनसे करता प्यार बात सभी मानता हर बार।

  1. पापा Hindi Poem for Class 1

मेरे पापा सबसे प्यारे लाते खिलौने ढेर सारे,

सुबहसुबह सैर को जाते मुझको अच्छा पाठ दिखाओ.

ऑफिस से जब वापिस आते मेरे लिए चॉकलेट लाते.

मैं मानूं उनकी सारी बात पापा रहना हरदम साथ।

  1. गर्मी Hindi Poem for Class 1 of Summer

मई जून की आई गर्मी तेज़ घूप संग लाई गर्मी,

कुल्फी चार पांच है खाई लस्सी पीकर राहत आई सी कूलर खूब चलाया तब गर्मी को दूर भगाया

  1. गई होली Hindi Poem for Class 1 With Holi

आया मार्च गई होली साथी के संग निकली टोली,

रंग लगाया सबको जमकर खेले होली सब संग मिलकर,

रीना आई लेकर पिचकारी सीमा हरा रंग है

लाई बच्चे नाचे सब मिल जुल कर होली हर तरफ खुशियां लाई।

  1. फोन Hindi Poem for Class 1

टीन टीन टीन टीन बजता फोन हम फोन उठाकर बोलें कौन?

दिन भर सुनते इस में गाने मम्मी देती हमको ताने,

लूडो इसमे दिन भर खेले खोज खबर दुनिया की ले लें।

फोन नंबर तुम कर लो याद बात करो दोस्तो के साथ।

  1. सात रंग का छाता Hindi Poem for Class 1

सात रंग का मेरा छाता बारिश से मुझे बचाता,

जब भी धूप होती तेज छाता लेकर निकलो एक,

छाता मेरा सबसे सुंदर छपा है उसपे छोटा बंदर,

तुम भी अपना छाता ले लो लेकर उसको तुम भी खेलो।

  1. चलो बाजार Hindi Poem for Class 1

मां लेकर मुझे चलो बाजार वहां दिलाना गुड़िया चार लूंगी

मैं कुछ सुंदर कपड़े साथ रहूंगी हाथ को पकड़े डोसा बर्गर मुझे खिलाना नहीं चलेगा कोई बहाना

मानूंगी मैं सारी बात मां लेकर अब चलो बाजार।

  1. काले बादल Hindi Poem for Class 1 with Nature

काले काले आए बादल आसमान में छाए बादल ठंडी ठंडी हवा चली है

ऊंचीऊंची पतंग उड़ी है गरमी दूर भगाएं बादल सबका मन बहलाए बादल।

  1. मेरी पेंसिल Hindi Poem for Class 1

तीन रंग की मेरी पेंसिल बहुत काम मे आती है,

बी सी डी या सब ये ही लिखवाती है,

घिसती जाती चलती जाती कभी नहीं घबराती है,

साथ रबड़ और कटर के सारे पाठ पढ़ाती है।

  1. मेरी टीचर Hindi Poem for Class 1

अच्छी अच्छी मेरी टीचर पाठ हमें सिखलाती हैं,

कभी गिनती और कभी कविता सब कुछ याद कराती हैं,

नए नए से खेल खिलाकर खूब हमे हंसाती हैं।

कभी भी डांटे,कभी मारे सहीगलत समझाती हैं।

  1. टिम टीम तारे Hindi Poem for Class 1

रात हुई और गए तारे आसमान पर छा गए तारे, टिम टिम करते तारे तारे गिने कभी जाए तारे, कभी चमकते चम चम करके कभी बादल से ढक जाए तारे, सुबह को सूरज दादा आते जाने कहां छिप जाते तारे।

  1. दुनिया गोल Hindi Poem for Class 1 of World

टीचर कहती दुनिया गोल हमको तो दिखती चौकोर,

एक छोर पे मेरा घर है एक छोर पे सोना रहता,

मम्मी की रोटी है गोल गाड़ी का पहिया है गोल.

जाने कैसे दिखती फिर टीचर जी को दुनिया गोल।

  1. भारत देश हमारा है Hindi Poem for Class 1 

सबसे सुंदर सबसे प्यारा यह भारत देश हमारा है

हम है इसके नन्हे सैनिक इसको हमें बचाना है

मेल जोल और रहे एकता यही हमारा नारा है सोने की चिड़िया फिर से हमको इसे बनाना है।

  1. मेरी ये जादुई छड़ी Hindi Poem for Class 1

कल सपने में मिली मुझे लंबी सी जादुई छड़ी,

बिल्ली को फिर बना के घोड़ा मैंने खूब सवारी की,

और चॉकलेट के पेड़ बना के मैंगो जूस की नदी बनाई

नींद खुली जब देखा मैंने हाय! फिर खूब पछताई।

  1. मेंढक की आइसक्रीम Hindi Poem for Class 1 with Frog

मेंढक मामा पहन पजामा लेने पहुंचे एक आईसक्रीम,

बोले फिर हाथी दादा जी पांच रुपए मैं लाया हूं,

कोन भी दे दो, कुल्फी दे दो सब खाने को आया हूं।

हाथी ने फिर हाथ बढ़ाया लो सबसे मशहूर आइसक्रीम,

मेंढक मामा क्या याद करोगे दी तुम को क्या खूब आइसक्रीम।

  1. मिट्ठू राम Hindi Poem for Class 1

डाल डाल पर फिरते रहते दूजा तुमको कोई काम,

हरी मिर्च तुम जमकर खाते और नाम बताते मिट्ठू राम,

हरा रंग और चोंच है लाल सबको करते राम राम,

पेड़ों पर कभी लटके रहते कभी उड़ते जैसे कोई जहाज।

  1. सड़क Hindi Poem for Class 1

लंबीचौड़ी एक सड़क

उसपे कितनी धूप कड़क कहां से आती कहां को जाती

इस पर गाड़ी दौड़ लगाती कभी करती सड़क शिकायत देखो ,

सबका बोझ उठाती कूड़ा करकट फैलाकर तुम करना सड़कों को गंदा

वरना चलना मुश्किल होगा रूक जाएगा काम धंधा

  1. पतंग Hindi Poem for Class 1 with Kite

आसमान में नीली पीली उड़ती कैसी आज पतंग

लहर हवा में गोते खाती चलती ऐसी चाल पतंग

कभी हरी से कभी लाल से पेंच लगाती जाए पतंग डरती है किसी हवा से इंद्रधनुष छू आए पतंग।

Thank you for reading my Hindi Poem for Class 1. I’m sure it will add some value in your children life and your children also learn many moral thing which help them in their life. And I think your children can easily understand and speak pronounce these poems.

Click here – Top 27 Popular Hindi Poem for Class 3 प्रसिद्ध कविताएँ 2021

To Know Some Great Stuff Do Visit Snorable

To Know Some Great Stuff Do Visit SquareRoott

To Know Some Great Stuff Do Visit StarCasto